Breaking News

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर चल रही दिक्कत, यात्रियों में मची अफरातफरी……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद भी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर सतर्कता नहीं बरती जा रही। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे डिस्प्ले खराब होने से यात्रियों को अपने कोच की सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है। ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों में अफरातफरी का आलम देखा जा रहा है। हालांकि दिल्ली हादसे के मद्देनजर आरपीएफ के जवानों ने सतर्कता बढ़ा दी है। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की सोमवार अपराह्न भी यही स्थिति दिखाई दी। काठगोदाम से 3:20 बजे आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के पहुंचने से पहले एनाउंस होते ही प्लेटफॉर्म की बेंचों पर बैठे यात्री भी खड़े होने लगे। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची तो यात्रियों ने अपने कोच तलाशना शुरू कर दिया।

 

वहां लगे डिस्प्ले में से कई तो खराब थे और जो सही भी थे, उन पर कोई अपडेट नहीं किया गया था। पता चला कि ये डिस्प्ले तीन दिन से खराब हैं। ट्रेन के मात्र दो मिनट रुकने के कारण यात्रियों और विशेषकर बुजुर्गों को परेशानी हुई। यात्री दौड़ते नजर आए। यदि पहले से पता चल जाता कि कौन सा कोच कहां रुकेगा तो यह स्थिति नहीं होती। मालूमात करने पर पता चला कि प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन के डिस्प्ले लंबे समय से खराब हैं। परिजनों को ट्रेन में बैठाने आए शहर निवासी अनिल समेत कई लोगों ने इस परेशानी के लिए रेलवे अफसरों को जिम्मेदार ठहराया। इस मुद्दे पर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर एक के 18 में से डिस्प्ले वायरिंग गड़बड़ होने के कारण बंद हैं। बोले, इन्हें जल्द सही करा लिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!