रूड़की- योगी मंगलनाथ सरस्वती विध विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रूडकी में, बढते नशा एवं सायबर क्राइम पर प्रोग्राम रखा गया जिस के मुख्य अतिथि डीएसपी नरेंद्र पंत रहे।
विद्यार्थीयों को समझाया नशा एवं सायबर क्रायम से कैसे बचना है। एवं सर्वेश गोस्वामी को योगा एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया।

