उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डीएसबी परिसर के रानी लक्ष्मी बाई छात्रा वास में जीडोद्वार का काम  तेजी से हो इस संदर्भ में कार्य क्षेत्र का  मुयाना किया……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डीएसबी परिसर के रानी लक्ष्मी बाई  छात्रा वास में जीडोद्वार का काम  तेजी से हो इस संदर्भ  में आज कार्य  वाहक डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय  प्री ललित तिवारी ,डॉक्टर गगन होती तथा डॉक्टर रीना सिंह  ने ने कार्य क्षेत्र का  मुयाना किया तथा समय से कार्य गुणवत्ता युक्त संपन करने को कहा ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

टीम ने अन्य दो हॉस्टल में जाकर  विद्याथी छात्रा ओ से भी मुलाकात कर उनकी समस्यायों को जाना ।  कार्य की धीमी प्रगति पर टीम ने चिंता व्यक्त की । कल डीएसबी परिसर  में फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी तथा पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्व विद्यालय प्रो एसपी सिंह  गोल्डन जुबली वर्ष में क्लाइमेट चेंज इन हिमालय  कार्बन फुट प्रिंट पर ओल्ड आर्ट्स सेमिनार हाल में व्याख्यान देंगे

Leave a Reply