उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डी एस बी परिसर नैनीताल में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद परिसर में लगे पोस्टर बैनर हटवाना का कार्य…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डी एस बी परिसर नैनीताल में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद परिसर में लगे पोस्टर बैनर हटवाना का कार्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल  प्रो.नीता बीरा तथा प्रो.संजय पंत डी एस डब्लू , प्रो. एचसीएस बिष्ट कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल तथा डी एस डब्लू एवम प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्यों द्वारा किया गया।

 

लिंगदोह समिति की सिफारिश के अनुसार परिसर तथा इसके आसपास बैनर पोस्टर लगाना प्रतिबंधित होगा। कल दिनांक 3नवंबर 2023को प्रातः 11बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो.नीता बोरा ने कहा कि बिना परिचय पत्र के किसी भी दशा में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया  में ढोल ,नगाड़े पोस्टर तथा बैनर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

आज नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए मोहित गोयल,मोहित बिष्ट,रोहित जोशी तथा उत्कर्ष बिष्ट ने नामांकन पत्र खरीदा। उपाध्यक्ष छात्रा  पद के लिए हेमा रौखोला तथा प्रियांशी चंदोला एवम छात्र उपाध्यक्ष के लिए प्रखर श्रीवास्तव व रोहन शाही ने नामांकन फार्म खरीदा सचिव पद के लिए  अभिषेक बिष्ट तथा हिमाशु मेहरा जबकि संयुक्त सचिव के लिए तुषार भंडारी,सूर्य कमल एवम विक्रम सिंह सोटियाल ने फॉर्म खरीदा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

संस्कृति सचिव पद के लिए आकांक्षा खनायत, विभोर भट्ट तथा योगेंद्र ने नामांकन फार्म खरीदा। कोषाध्यक्ष के लिए करन कुमार,विश्विद्यालय प्रतिनिधि के लिए भावेश सिंह सोटियाल संकाय प्रतिनिधि में विज्ञान वर्ग से विष्णु कुमार शर्मा तथा कला वर्ग से पवन कुमार टम्टा ने नमाकन पत्र क्रय किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

इस दौरान डी एस डब्लू कार्यालय में  प्रो. आर सी जोशी,प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्रा, प्रो.नीलू लोधियल , प्रोफ़ गीता   तिवारी ,डॉक्टर रीना सिंह  डॉक्टर हरिप्रिया पाठक ,, डॉ.रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ.गगन होठी, डॉ.महेश आर्या,  प्रो सुषमा टम्टा ,डॉक्टर प्रदीप जोशी ,डॉक्टर सोहैल जावेद , प्रो अमित जोशी , इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply