उत्तराखण्ड कालाढूंगी

आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लगाई प्रदर्शनी….

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी(ज़ुबैर आलम)- नगर पंचायत कार्यालय के निकट महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी लगाकर स्थानीय उत्पाद के स्टाल लगाए गए। प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने फीता काटकर किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

 

यह प्रदर्शनी दीन दयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं नगर पंचायत के सौजन्य से यह प्रदर्शनी लगाई गई। तमाम क्षेत्रीय लोगों ने इन उत्पादों की खरीदारी कर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को  स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद की।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

 

 

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा,  नगर परियोजना प्रबंधक आईपी पंत, अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली ने बताया दर्जनों महिला समूहों ने यहां स्टाल लगाकर स्थानीय उत्पादों की बिक्री की है। इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

Leave a Reply