उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

चरस का धंधा करने वाली महिला चरस तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद………

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।

 

यह भी पढ़ें 👉  एनएच 309 पर भीषण हादसा: डंपर की टक्कर से मां-बेटे की दर्दनाक मौत…..,

साथ ही एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा जनपद स्तर ए0एन0टी0एफ0 को भी क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । जिसके नोडल अधिकारी डॉ0 जगदीश चन्द्र एस.पी. क्राइम/यातायात नैनीताल, को नियुक्त किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  विभाग की टीम ने भारी मात्रा में खैर के पेड़ को काटकर तस्करी कर रहे दो तस्करों को मौके पर धर दबोचा…..

हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी,  संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं, के पर्यवेक्षण में डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस टीम व0उ0नि हरेन्द्र सिंह नेगी,उ0नि0 गौरव जोशी , कानि0 विरेन्द्र रौतेला,कानि0 चन्द्र शेखर, कानि0 आनन्द पुरी, कानि0 कमल विष्ट,कानि0 प्रहलाद सिंह, कानि0 चा0 खीम सिंह दानू,म0कानि0 माया विष्ट, म0कानि0 गीता कम्बोज,

यह भी पढ़ें 👉  15 की पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

 

म0कानि0 रीना गंगवार के द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्ता श्रीमती नन्दा देवी पत्नी नारायण सिंह विष्ट निवासी इन्द्रानगर प्रथम लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 38 वर्ष निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं को उसके घर से 653 ग्राम अवैध चरस मय इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply