उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

सद्दाम हत्याकांड में शामिल महिला व मुख्य आरोपी नवाब गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

18 मई को की गई थी सद्दाम की निर्मम तरीके से हत्या तभी से फरार था मुख्य आरोपी और महिला

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी सहयोगी आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे हत्या की वजह के संबंध में पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है। हत्या के सही मकसद का पुलिस गुरुवार को खुलासा कर सकतीं हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब और उसकी साथी महिला निशा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

पूछताछ के बाद पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर सकतीं हैं। यहां बताते चलें कि 18 म ई को सुभाष कालोनी निवासी नबी अहमद ने अपने 24 वर्षीय पुत्र सद्दाम के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इस मामले उसके पिता ने कबाडी दुकानदार नवाब निशा जुबेर गंगाराम और एक अन्य पर अपने पुत्र को गायब करने का आरोप लगाया था।बीस म ई की देर रात को पुलिस ने रुद्रपुर क्षेत्र में संदिग्ध घूम रहे गंगाराम व शहनवाज को चोरी के संदेह में हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की तो सद्दाम की हत्या से पर्दा उठा था। जिसके बाद सद्दाम के शव को कबाड़ के रिक्शे में डालकर काशीपुर रोड पर झाड़ियों में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

पुलिस दोनों की निशानदेही पर सद्दाम का शव बुरी हालत में बरामद कर लिया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल गंगाराम और शहनवाज को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी नवाब और उसकी सहयोगी महिला निशा फरार हो गए थे।दो दिन पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी नवाब को गिरफ्तार किया था। वही अब नवाब की सहयोगी आरोपी महिला निशा भी पुलिस के शिकंजे में आ गई है। जिसमें पुलिस हत्या के असली मकसद की जानकारी जुटा रही है।माना जा रहा है कि पुलिस आज इस मामले का खुलासा कर सकतीं हैं। 

Leave a Reply