उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्यमंत्री भट्ट व विधायक शिव अरोरा ने हरी झड़ी दिखा कर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से किया रवाना…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रुपर-  वर्षो पुरानी मांग लालकुआं- अमृतसर ट्रेन   जो धरातल पर्  उतर गई, जिसको रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्यमंत्री ,सांसद अजय भट्ट  व विधायक शिव अरोरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , केंद्रीय रक्षा पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने कहा पिछले दो दशक से भी अधिक से समय से तराई के लोगो द्वारा मांग की जा रही जिसमे धार्मिक समाजिक व्यापारियों वर्गों द्वारा लगातार पत्र प्राप्त हुए और हमने गम्भीरता से लेते हुए इस विषय को संसद  में भी उठाया और इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखित पत्र दिये उनसे अनेको बार मुलाकात की और यह बहुत हर्ष की बात है

 

कि  लालकुआं से अमृतसर के लिये यह ट्रेन आज प्रारंभ हो गयी है साथ ही इस रेल सेवा से हमारे सेना में सेवा देने वाले सैनिक, अमृतसर में हरमंदिर साहिब जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं व राधा स्वामी पंथ को मानने वाले श्रद्धालुओं के लिये यह ट्रेन बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाली है , भट्ट बोले इस रेल सेवा को शुरू करवाने के लगातार प्रयास के बाद यह सफलता प्राप्त हुई है हम इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव , ओर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिनके विशेष सहयोग से यह कार्य हम कर पाये उनका भी आभार है, मुख्यमंत्री धामी का सहयोग समय समय पर लगातार हर कार्य मे उनको मिलता रहा है, वही इससे पहले भट्ट ट्रेन द्वारा रुद्रपुर पहुँचे जहाँ उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

और स्थानीय लोगो व कार्यकर्ताओं में इस ट्रेन सेवा को लेकर भारी उत्साह नजर आया, आज इस ट्रेन में रुद्रपुर से 157 यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की, भट्ट ने कहा कि हमारे लालकुआं , काशीपुर स्टेशन की तस्वीरे भी बदलने वाली हैं जिनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमृत भारत योजना के अंतर्गत किया  जाएगा, विकास कार्यो में कोई कमी नही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर बदली है , हम हर क्षेत्र में आगे बढे है विधायक शिव अरोरा ने कहा आज बहुत सुखद दिन है कि जिसकी मांग हमने सांसद अजय भट्ट मुख्यमंत्री धामी से लगातार कर रहे थे  वह हम सभी का  की इस बहुत पुरानी मांग को पुराना करने का कार्य किया , लालकुआं अमृतसर  ट्रेन सेवा प्रारंभ हो गयी है,

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

जिसका अजय भट्ट के साथ हमने हरि झड़ी दिखा कर रवाना किया यह ट्रेन तराई ओर पंजाब को जोड़ने की दिशा में एक सेतु का कार्य करेगी , विधायक शिव अरोरा ने कहा सिख समाज राधा स्वामी पंत को मानने वाले लाखों श्रद्धालु ओर बाघा बॉर्डर पर अपनी सेवा दे रहे सैनिको के लिये बहुत बड़ी सुविधा देने वाली ट्रेन साबित होगी,  विधायक शिव अरोरा ने इस ट्रेन सेवा हेतु, रेलमंत्री वैष्णव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सांसद अजय भट्ट का आभार जताया जिन्होंने इस ट्रेन की सौगात दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, गुरविंदर चंडोक, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

पूर्व विधायक शेलेन्द्र मोहन सिंघल , पूर्व मेयर रामपाल, उषा चौधरी, विवेक सक्सेना, राजीव घई, गुरमीत सिंह, सुरमुख सिंह, सुरेश कोली, प्रीत ग्रोवर, प्रमोद शर्मा, राजेश बजाज, अमित नारंग, जगदीश विश्वास, हरीश भट्ट, धीरेश गुप्ता, शालनी बोरा, राकेश सिंह, राजेश डाबर, संचालन कर्ता सुशील गाबा, मनोज मदान, राजेश कमरा, संदीप राव, मोहित चड्डा, पकंज बांगा, रोनिक नारंग, श्रीकांत राठौर,सुनील यादव, नमन, विकास सागर व अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply