उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जनपद उधम सिंह नगर में ट्रैफिक पुलिस सहयता/सहयोग हेतु पुलिस लाइन रुद्रपुर में चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) दिनांक 28.04.2022 को डॉ0 हरीश वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात, ऊधमसिंहनगर की अध्यक्षता में उक्त प्रशिक्षण विजय विक्रम निरीक्षक यातायात रूद्रपुर, राकेश बिष्ट प्रभारी सी०पी०यू० रूद्रपुर, उ0नि0 सतपाल सिंह सी०पी०यू० रूद्रपुर, हे०का० इन्द्र सिंह भण्डारी, हे०का० राजेन्द्र प्रसाद द्वारा दिया गया। निदेशक यातायात उत्तराखण्ड के निर्देशन में 01 मई 2022 सेउत्तराखंड ट्राफिक वालंटियर स्कीम का संचालन किया जाना है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि ट्राफिक वालंटियर्स  को कराया जाना था। जनपद ऊधमसिंहनगर में ट्राफिक वालंटियर्स को शुक्रवार दिनांक 28.04.2022 से 02 दिवस का प्रशिक्षण पुलिस लाईन रूद्रपुर में दिया जा रहा है। प्रथम दिवस में 50 ट्राफिक वालंटियर्स  ने प्रतिभाग किया, जिसमें ट्राफिक वालंटियर्स  द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात पुलिसकर्मियों के साथ सहयोग करने एवं आम जनता को यातायात के प्रति जागरूक करने सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना का अधिकार दिवस पर आयोजित किया गया वार्षिक समारोह……

 

प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण में रूचि ली गयी। दिनांक 29.04.2022 को भी उक्त प्रशिक्षण दिया जाना है। जनपद में 01 मई 2022 से उत्तराखंड ट्राफिक वालंटियर स्कीम का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद-ऊधमसिंहनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन से किया जायेगा। तत्पश्चात् ट्राफिक वालंटियर्स  द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों यातायात ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों के साथ यातायात को सुचारू रूप से चलाने तथा आम जनता को यातायात के प्रति जागरूक करने आदि का कार्य किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

Leave a Reply