नैनीताल- नैनीताल में बाघ ने एक और ग्रामीण को मार डाला है। नैनीताल के अंतिम गांव चुकुम में सुबह शौच के लिए गए ग्रामीण पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष है। नैनीताल के अंतिम गांव चुकुम में सुबह शौच के लिए गए ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया।
बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की सूचना पर वन कर्मियों की मौके पर पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुकूम गांव के गोपाल राम (60) सुबह शौच के लिए जंगल में गए थे। तभी वहां पर एक बाघ ने उसे पर हमला कर दिया।
बाघ ग्रामीण को खींचकर जंगल में ले गया जब काफी देर तक वह नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की और सूचना वन कर्मियों को दी। वन कर्मियों ने मौके पर जाकर घटनास्थल से कुछ दूरी पर जंगल के अंदर बाघ के कब्जे से शव बरामद किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें