उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

पुलिस ने किया बैंक में हुई लूट का खुलासा तीनों अभियुक्त गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर पुलिस ने बीते दो दिन पूर्व पंजाब नेशनल बैंक में हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों के पास से लूटे गए रुपयों में से 98 प्रतिशत कैश बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार  तीनों बदमाशों के कब्जे से एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल, दो तमंचे कारतूस समेत अलावा  घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक भी बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

 

काशीपुर में आज कोतवाली परिसर में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के अनावरण के लिये पुलिस की आठ टीमों को गठन किया गया था। घटना के बाद से पुलिस ने पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली व उत्तर प्रदेश आदि गैर राज्यों में दर्जनों स्थानों पर दबिशें दी। एसएसपी ने बताया कि लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आज बदमाश रिश्तेदार की बाइक वापस करने जा रहे थे। पुलिस टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो ढकिया गुलाबो रोड पर धर्मकांटे के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इस  दौरान बाइक सवार बदमाशों को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम ग्राम कुहाड़का थाना सदर जिला तरनतारण पंजाब निवासी जुगराज सिंह पुत्र सरदार सर्वन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह तथा तीसरे ने अपना नाम अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलबीर सिंह बताया। जामा तलाशी में तीनों के कब्जे से पुलिस को बैंक से लूटी गई 14 लाख 10 हजार 500 रूपयों की नकदी के अलावा 32 बोर की एक फैक्ट्रीमेड सेमी आटोमेटिक पिस्टल, 315 बोर के दो तमंचे एवं लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि पंजाब का तरनतारण का इलाका पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि लूट कांड को अंजाम देने के बाद लूटेरों ने दिल्ली से सेकंड हेंड स्कॉर्पियो कार का सौदा करने के साथ ही दिल्ली से महाराष्ट्र व औरंगाबाद के लिये एयर प्लेन के टिकट बुक कराये थे।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

उन्होंने कहा कि पकड़े गये लुटेरों की अभी और कुंडली खंगाली जा रही है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई गणेश दत्त भट्ट, नवीन बुधानी, प्रदीप पंत, कपिल काम्बोज, धीरेन्द्र परिहार के अलावा कां. प्रेम कनवाल, कुशल सिंह, मनोज कुमार, विनोद जोशी, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, मुकेश कुमार के साथ ही कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, कां. देवेन्द्र बिष्ट व नीरज कुमार समेत एसओजी के एसआई कमलेश भट्ट, रविन्द्र सिंह, कां. कुलदीप सिंह, खीम सिंह, राजेन्द्र कश्यप व पंकज बिनवाल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

Leave a Reply