उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

बुलडोजर चलने की दहशत से चंद मिनटों में बिल से बाहर आ गया बदमाश….

ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर-(सुनील शर्मा) बीती  09:05/2022 की रात्रि 11.30 बजे फोन द्वारा  सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केसरी गणेशपुर क्षेत्र में मिट्टी खोदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है, तथा एक पक्ष द्वारा फायरिंग की घटना की गयी है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी  द्वारा ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

एसएसपी के आदेशानुसार चंद्रमोहन सिंह एसपी काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर  वीर सिंह व एसओ कुंडा, आई.टी.आई. पुलिस  मौके पर पहुंची ,आई.टी.आई. पुलिस भी केसरी गणेशपुर पहुंची जहां पर अनुप सिंह पुत्र कुलवन्तसिंह ,निवासी ग्राम भरतपुर, थाना कुंडा, जनपद ऊधम सिंह नगर, जोगा सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह ,निवासी ग्राम केसरी गणेशपुर के साथ मिट्टी खदान को लेकर जगरूप सिंह पुत्र अमर सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सतनाम सिंह, निवासी ग्राम भरतपुर, पन्नू फार्म ,थाना कुण्डा, व 3-4 अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अनुप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी ग्राम भरतपुर, थाना कुण्डा ,जनपद ऊधमसिंह नगर व जोगा सिंह बलविन्दर सिंह, निवासी ,ग्राम केसरी गणेशपुर के साथ खेत पर मिट्टी उठाने से मना करने पर गाली गलौच  मारपीट की गयी , जान से मारने की धमकी दी गयी तथा उक्त तीनो व्यक्तियों द्वारा जोगा सिंह उपरोक्त को जान से मारने की नियत से लाईसेन्सी असलहों से फायर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

जिससे जोगा सिंह के सिर पर चोट आयी है। जोगा सिंह उक्त को सहोता अस्पताल काशीपुर में भर्ती किया गया है तथा अभियुक्तगणो द्वारा बीच बचाव करने गई जोगा सिंह की पत्नी के साथ मारपीट की गयी तथा कपडे फाड़ दिये गये, मौके से फायर किये गये खोखा 02कारतूस 32 बोर व 02 खोका 12 बोर बरामद हुये थे। वादी अनुप सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी ग्राम भरतपुर थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंह नगर की तहरीर पर प्रतिवादी गण के विरुद्ध धाना कुंडा पर मु.अ.सं.- 117/2022 धारा 147/504/506/354/307 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सतनाम सिंह उर्फ टाईगर पुत्र अमरजीत सिंह, निवासी ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म धाना कुण्डा, जनपद ऊधमसिंह नगर दिनांक 10/05/2022 को गिरफ्तार किया गया था,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

अभियोग में फरार अभियुक्तगण-जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, निवासी ग्राम भरतपुर ,पन्नू फार्म ,थाना कुण्डा ,जनपद ऊधमसिंह नगर, 2.गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सतनाम सिंह निवासीगण उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी  महोदय के आदेशानुसार पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी के घर की दीवारें जो सरकारी जमीन पर बनी थी उन दीवारों को बुलडोजर से ढहाया गया। शनिवार को दिनांक 14-05-2022 को अभियुक्त जगरूप सिंह पुत्र सिंह निवासी ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म थाना -कुण्डा जनपद ऊधमसिंह नगर को थाना कुंडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

गिरफ्तार अभियुक्त-

जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म थाना-कुंडा ,जनपद ऊधमसिंह नगर, उम्र 35 वर्ष ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा बताया गया कि दहशतगर्दो के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply