उत्तराखण्ड काशीपुर

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाई की विभिन्न दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर जिले के काशीपुर, जसपुर और बाजपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाई की विभिन्न दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मिठाई की विभिन्न दुकानों से अलग अलग मिठाइयों के सैंपल लिए। चूंकि त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के हौसले बुलंद रहते हैं और मिलावटी मिठाइयां बेचने से बाज नहीं आते।

 

 

 

 

वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जगह-जगह अभियान चलाया और काजू कतली मावा बर्फी आदि के सैंपल लिए हैं। जिसके सैंपल रुद्रपुर भेजे जाएंगे मिलावट पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की विभागीय अधिकारी ने बात कही है।आगामी त्योहारो के मद्देनजर जनपद भर में मिलावट खोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

 

 

जगह जगह खाद्य विभाग की छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम ने जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर, जसपुर और बाजपुर में कुमाऊँ मंडलायुक्त के निर्देशों के बाद छापेमारी की गई। जिसमें काशीपुर, जसपुर और बाजपुर में कई जगह से सेम्पल लिए गए जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

 

 

दरअसल आगामी त्योहार दीपावली पर मिठाइयों में मिलावट खोरी शुरू हो जाती है जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

 

 

उसी क्रम में खाद्य विभाग की टीम द्वारा काशीपुर में छापेमारी की गई खाद्य अधिकारी ने बताया कि  उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे काशीपुर में अलग अलग जगह से मिठाइयों के  सेंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply