उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

सर्किल रेट को लेकर अधिवक्ताओं के चल रहे धरने को यशपाल आर्य ने दिया समर्थन……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में बुधवार को उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य  पहुंचे। जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद तहसील परिसर में सर्किल रेट को लेकर अधिवक्ताओं के चल रहे धरने में पहुंचकर समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने सर्किल रेट बढ़ाये जाने के सरकार के फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया साथ ही कहा कि यह सरकार की मंशा और नीयत को दर्शाता है।

 

आपको बताते कि उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर पहुंचे यशपाल आर्य ने पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के साथ सबसे पहले रामनगर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ किया। इसके बाद वह तहसील परिसर में पिछले 52 दिनों से सर्किल रेट को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा चल रहे हंगामा पहुंचे और उनके धरने को समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में जमीनों के सर्किल रेट जाने का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है और सरकार ने इस पर चुप्पी साध रखी है। हमने सदन में भी इस विषय को पुरजोर तरीके से उठाया था। ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग का व्यक्ति जो अपना आशियाना बनाना चाहता है वह अपना आशियाना नहीं बना पाएगा। सर्किल रेट बढ़ाये जाने के सरकार के फैसले को उन्होंने तुगलकी फरमान करार दिया साथ ही कहा कि यह सरकार की मंशा और नीयत को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को स्कूटर सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर.....

 

उन्होंने कहा कि हमने इस लड़ाई को सदन में भी लड़ा है आज काशीपुर के अधिवक्ताओं को उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनता की इस लड़ाई में वे उनके साथ है और इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि भी आज ही दूरभाष पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस विषय में बात करेंगे और इस तुगलकी फरमान को वापस लेने का अनुरोध करेंगे। जल्द हो काशीपुर के अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से इस संबंध में मिलेगा।

Leave a Reply