उत्तराखण्ड ज़रा हटके बाजपुर

उत्तराखंड की प्रदेश सरकार के धर्मांतरण कानून को लेकर साध्वी प्राची का बयान…..

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश सरकार का धर्मांतरण कानून को लेकर अहम फैसला काबिले तारीफ-साध्वी प्राची….

बाजपुर-(जुबैर आलम) विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की केंद्रीय समिति सदस्य साध्वी प्राची बाजपुर पहुंची। इस दौरान साध्वी प्राची ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तराखंड की प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण कानून को लेकर जो अहम फैसला लिया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वाले व्यक्ति पर प्रदेश सरकार ने 10 साल की सजा निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

जिससे ऐसा कृत्य करने वाले लोगों पर अब कार्यवाही होगी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में जनसंख्या की वृद्धि एक सबसे बड़ी समस्या है। जिस पर रोक लगाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने के साथ-साथ जिस तरह सरकार ने दो बच्चे वालों को चुनाव लडने की अनुमति देने का फैसला लिया था

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

उसी तरह दो बच्चे वाले व्यक्ति को ही मतदान करने की अनुमति देने का भी सरकार को जल्द फैसला लेना चाहिए और साथ ही 2 बच्चों से अधिक वाले व्यक्ति से सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाएं वापस ले लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा कड़ा कानून बनने से जनसंख्या में नियंत्रण आएगा और देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा।

Leave a Reply