उत्तराखण्ड रुद्रपुर

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में उत्तराखंड के डीजीपी का बड़ा बयान…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-ऋषिकेश उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के रिसोर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड में डीजीपी अशोक कुमार का बड़ा बयान देते हुए कहा कि आरोपी अंकिता पर गलत काम करने का दबाव बना रहे थे डीजीपी ने बताया कि अंकिता भंडारी पर पुलकित के भाई अंकिता आर्य को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था बता दें कि शनिवार सुबह पुलिस को अंकिता की डेड बॉडी चिल्ली पावर हाउस के पास से मिली थी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही थी

 

पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके का एक प्राइवेट रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिताभंडारी 19 साल की थी अंकिता बीती अट्ठारह 19 सितंबर से गायब थी पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है पुलकित आर्य ही उस रिसोर्ट का संचालक था जहां अंकिता काम करती थी युक्ति को लापता होने के बाद से रिसोर्ट संचालक और मनीजर फरार हो गए थे पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर की शाम को पुलकित और अंकिता का रिसोर्ट में झगड़ा हुआ था पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं एक आरोपी सौरभ भास्कर ने बताया कि सभी लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे लौटते समय अंकिता और पुलकित एक स्कूटरी पर थे मैं और अंकित साथ में आए हम बैराज चौकी से करीब 1/5 किमी पहुंचे तो पुलकित अंधेरे में रुक गया था हम भी रुक गए सौरभ ने पुलिस को बताया कि हम वहीं रुक कर शराब पीने लगे इस दौरान अंकिता और पुलकित में फिर विवाद हो गया अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी हमारी बात अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

अंकिता का कहना लगी कि वह रिसोर्ट की हकीकत सबको बता देगी और उसने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया अंकिता हमसे हाथापाई करने लगी तभी हम ने गुस्से में उसे धक्का दे दिया और वह नहर में गिर गई वही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कल कहां था कि आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया है इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच को भी आदेश दे दिया है उधर उत्तराखंड पुलिस ने फेसबुक पर जानकारी दी कि अंकिता भंडारी केस में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं सीएम के आदेश से आरोपियों की संपत्ति पर भी कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा लोगों से भी अपील की गई है की पुलिस के साथ दें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके पुलिस ने कहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर कानून व्यवस्था को खराब करने में लगे हैं ऐसे लोगों को खिलाफ भी केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

Leave a Reply