लैंसडाउन- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिऐ अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा को सम्मानित किया।प्रधानाचार्य श्रीमती रामेश्वरी बड़वाल ने कहा की लैन्सडौन की सभी सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भावना वर्मा का बहुत बड़ा योगदान है
अभ्युदय परिवार द्वारा जो आओ सीखें कार्यशाला होती उसमें बच्चों महिलाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है भावना वर्मा ने कहा मुझे बहुत गर्व हो रहा है जिस विद्यालय से पढ़ा आज वही सम्मानित हो रही हुं उपस्थित थे रामेश्वरी बड़वाल, भगवती सिंह , मीना अधिकारी, मुक्ता नेगी, दीप्ति गुसाईं,भावना सती, दीक्षा पाण्डे, रश्मि कुकरेती ,मेघा, प्रतिमा, सीमा कपिल, नीति सुचित्रा संचालन मीना अधिकारी ने किया।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







