उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वन विभाग से जुड़ी विकास सम्बन्धित विषयों पर वन मन्त्री सुबोध उनियाल से कि चर्चा……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- वार्ता के दौरान विकास से जुड़ी अनेक योजनाओं जैसे जंगल सफारी, एडवेंचर टूरिज्म, बर्ड वाचिंग आदि वन से जुड़ी योजनाओं को कोटद्वार के कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री जी के सामने रखी। इन सभी योजनाओं को कैसे शुरु किया जा सकता है विषय पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तार से बताया गया। इन सभी योजनाओं के शुरू होने से कोटद्वार में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को तुरन्त कार्ययोजना तैयार करने के आदेश दिये।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

इसके साथ ऋतु खण्डूडी भूषण ने मंत्री जी से आग्रह किया कि वे वन विभाग को आदेश करें कि 16 जुलाई से हरैला पर्व के एक माह के अभियान में विभाग औषधिय, छाया दार एवं फलदार वृक्षों का रोपण व स्थानीय समाज को पौधों का युद्ध स्तर पर वितरण करके हरैला अभियान को सफल बनाने  में सहयोग प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

बैठक में कमल नेगी ,मनीष भटृ ,दीपक लखेडा़ ,नीरुबाला खन्तवाल,  सोरभ नडियाल ,ऋतु चमोली ननद किशोर ,आशा डबराल सभी निवर्तमान  पार्षद एवं नरेश कुमार सी०सी० एफ० गढ़वाल,  राजीव धीमान सी०एफ० गढ़वाल,  डी०एफ०ओ०लैन्सीडाउन नवीन पन्त आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply