उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सुचेतना समाज सेवा संस्था ने महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के मनाया होली का पर्व….

ख़बर शेयर करें -

सुचेतना समाज सेवा संस्था ने  होली संबंधित  दी यह जानकारियां ……

रुद्रपुर-सुचेतना समाज सेवा संस्था की ओर से उनके गांव में महिलाओं और बच्चों किशोरियों के साथ होली का पर्व मनाया गया होली पर्व में महिलाओं को होली संबंधित जानकारियां दी गई महिलाओं बच्चों की किशोरियों को समझाया गया कि हमें केवल गुलाल रंगों से होली खेलना है पानी का दुरुपयोग ना करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

पानी वेस्ट ना करें जो लोग बीमार है उनको केवल तिलक लगाए जैसे कई लोगों ने आंखों का ऑपरेशन कराया है उनके लिए कलर नुकसानदायक है साथ में ही जानवरों पर कलर ना डालें क्योंकि गहरे रंगों में केमिकल होता है जो कि हमारी स्किन और जानवरों के लिए नुकसानदायक है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

किसी के ऊपर भी पानी ना जा सके क्योंकि पानी से भीगने से कई लोग बीमार हो सकते हैं पर्यावरण का भी ध्यान रखें जब भी हमें रंग खेलना है तो हमें नारियल का तेल अपने बालों और शरीर में लगाकर खेलने के लिए प्रेरित किया सभी को गले लगाकर मिठाईयां खिलाकर होली पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया समाज सेविका सपना गांव में गांव के बच्चों और महिलाओं किशोरियों को समझाइए

Leave a Reply