उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुड़की

सात दिवसीय योग शिविर का समापन……..

ख़बर शेयर करें -

रुड़की- वानप्रस्थी जन जागृति अभियान समिति, रूड़की के तत्वाधान में उपकारागार, रूड़की में चल रहे 7 दिवसीय योग शिविर के समापन के अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष सुरेश जी ने  उपस्थित कैदियो को योग का महत्व बताया और अपने जीवन में योग को अपनाने का आह्वान किया। वानप्रस्थी जन जागृति अभियान समिति के अध्यक्ष कर्नल एम.पी.शर्मा ने सभी कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल से रिहाई के बाद आप सभी समाज के लिए एक नज़ीर बने और योग को अपने जीवन का एक हिस्सा बनायें।

योग प्रशिक्षक भाई रोहित ने सभी कैदियों को योग का प्रशिक्षण दिया और बहुत सुंदर प्रस्तुति की। कार्यकर्म में मुख्य रूप से जेल अधीक्षक जे.पी.दिवेदी, वानप्रस्थी जे.के.शर्मा, विनोद मिश्रा, उमेश शर्मा, कर्नल रॉय, बृंदाबन पाल, सर्वेश गोस्वामी, जसवीर सिंह, अरविंद गर्ग के अतिरक्त भारत स्वाभिमान के रामभरोसे, रजनी कालरा, मैडम वर्मा आदि उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक जे.पी.दिवेदी ने जून माह  अयोजित होने वाले योग दिवस पर 10 दिवस योग शिविर के लिए समिति से निवेदन भी किया, जिसको स्वीकार  करते हुए अगामी शिविर दिनांक  11/6/24 से शुरू करने का समिति अध्यक्ष ने आश्वासन भी दिया.

Leave a Reply