उत्तराखण्ड नैनीताल

डॉक्टर अनिर्बन दंडपत का असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली में हुआ चयन….

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल के रसायन विज्ञान विभाग के संविदा प्राध्यापक डॉक्टर अनिर्बन दंडपत का असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली में चयन हुआ है ।डॉक्टर  दंडपत द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया  गया है ।

 

 

 

 

डॉक्टर दंडपत ने कोलकाता से बी एससी तथा एमएससी की और जादवपुर यूनिवर्सिटी से पी एच डी की तथा सिंगापुर  , येरूशलम से पी डी एफ किया । उनके 40से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

 

 

उनका शोध नैनो मैटेरियल तथा कैटालिसिस फोटो कैटालिसिस से जल शुद्धिकरण तथा एयर शुद्धिकरण किया जा सके । डॉक्टर दंडपत ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में डी एस टी इंस्पायर में पांच वर्ष कार्य किया तथा संविदा में भी अपनी सेवा दी ।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

 

 

डॉक्टर  दंडपत की नियुक्ति पर  प्री एल एम जोशी ,प्री ए बी  मेलकानी ,प्रो चित्रा पांडे ,प्रो पुष्पा जोशी ,प्रो नंद गोपाल साहू  डॉक्टर गीता तिवारी डॉक्टर महेश आर्य डॉक्टर गिरीश खर्क सहित कूटा के

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

 

 

प्रो ललित तिवारी डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर सोहैल जावेद,डॉक्टर पैनी जोशी,डॉक्टर मनोज धूनी  डॉक्टर सीमा चौहान,डॉक्टर गगन दीप होती  डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा  ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply