उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत जनसंबोधन कार्यक्रम के दौरान जनपद में रहेगा NO DRONE FLYING ZONE …….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- मा० प्रधानमंत्री भारत सरकार का जनपद ऊधमसिंहनगर के रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत जनसम्बोधन का कार्यक्रम होने के फलस्वरूप सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से जनपद ऊधमसिंहनगर के कोतवाली रूद्रपुर, कोतवाली किच्छा, थाना पन्तनगर, थाना ट्रांजिटकैम्प एवं थाना दिनेशपुर क्षेत्र को दिनांक 2.4.2024 को NO DRONE FLYING ZONE AREA घोषित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

NO DRONE FLYING ZONE AREA के अन्तर्गत ड्रोन यू०ए०वी०/ ड्रोन कैमरा एवं अन्य समस्त प्रकार के ड्रोन उड़ान हेतु निषेध (वर्जित) रहेंगे। उपरोक्त वीवीआईपी महानुभव के भ्रमण के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का ड्रोन उड़ाया जाता है तो इसे राष्ट्रीय सुरक्षा में हानि पहुंचाने के दृष्टिगत संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध संबंधित थाना प्रभारी द्वारा नियमानुसार सुसंगत विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply