उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

बीज और तराई विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक का जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण…

ख़बर शेयर करें -

 

रूद्रपुर-जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने दिनांक 12 जुलाई को सांय उत्तराखण्ड बीज और  तराई विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होने कार्यभार ग्रहण करते ही निगम के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की। उन्होने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों को जो दायित्व दिये गये है वे उसका निर्वाहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें और दिये गये कार्यों को ससमय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।

उन्होने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी, यदि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही प्रकाश में आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कार्यालयों में विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

इसके पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय एवं आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने साफ-सफाई को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय एवं आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखें। उन्होने निष्प्रयोज्य वस्तु की सूची तैयार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा सहित टीडीसी के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

 

Leave a Reply