उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

बारिश का कहर-यहाँ अचानक ढह गया पक्का मकान,पति पत्नी की मलबे में दबकर मौत,एक घायल……… 

ख़बर शेयर करें -

यहाँ भर भरा कर अचानक गिर गया पक्का मकान,कुमाऊं भर में बारिश का कहर…….

उधम सिंह नगर-कुमाऊं भर में बारिश ने कहर भरपाया है। जगह.जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वही पहाड़ जाने वाले कई मार्ग बंद है। काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में आज तड़के अचानक एक पक्का मकान ढह गया मलबे में दबने से पति.पत्नी की मौत हो गईए जबकि एक महिला घायल हो गए।

 

 

घायल को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके उपरांत अन्यत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधम सिंह नगर  उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश से स्थिति लगातार बिगड़ रही है यहां काशीपुर से एक बड़ी घटना की खबर आ रही है। इस बीच उधम सिंह नगर जिले से एक दुःखद खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में देर रात एक मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में एक वृद्ध दंपति की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

जबकि एक 18 वर्ष युवती भी घायल हो गयी जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिकए काशीपुर के कूंडा थाना क्षेत्र के गांव मिस्सरवाला निवासी नसीर अहमद का मकान शनिवारए रविवार की मध्यरात्रि करीब दो बजे भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में मकान स्वामी 65 वर्षीय नसीर अहमद पुत्र वजीर शाह तथा उनकी 60 वर्षीय पत्नी मोहम्मदी की दबकर मौत हो गई। जबकि 18 वर्षीय युवती मंतशा पुत्री स्वर्गीय जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गई।काशीपुर के गांव मिस्सरवाला में रविवार की मध्यरात्रि पक्का मकान भरभरा कर ढह गया। मकान के मलबे में दबकर पति. पत्नी व नवासी कु० मन्तशा दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....


चीख.पुकार मच गई।जानकारी के मुताबिक गांव मिस्सरवाला में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जिसमें पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवती घायल हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। देर रात जब मकान गिरा तो उससे हुई तेज आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में गांववासी मौके पर इकट्ठा हो गए।जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात परिवार के सभी लोगा घर में सो रहे थे। इसी बीच झमाझम बारिश हो रही थी। तभी अचानक पहले मकान की दीवार गिरी और उसके साथ ही छत गिर गई। हादसे में पति और पत्नी छत के नीचे दब गए। हादसे में मोहम्मद नासिर 65 वर्षीय और उनकी पत्नी मोहमद्दी 60 वर्षीय की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल पुलिस टीम जबकि तहसीलदार युसूफ अली प्रशासन की टीम के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। जब तक नसीर व उनकी पत्नी मोहम्मदी की मौत हो चुकी थी।मौके पर पहुंची कुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल और तहसीलदार यूसुफ अली ने शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही तहसीलदारए एसओ मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।

Leave a Reply