उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को थाना स्तर पर ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रम्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को इस के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रेलवे क्रासिंग से 100 मीटर आगे फ्लाईओवर के पास पुलभट्टा क्षेत्र से मुकेश कुमार उर्फ गौतम पुत्र सियाराम निवासी-ग्राम बरी थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर जो चम्पावत से लेकर आ रहे 01.130 किलो ग्राम अवैध चरस को दिनांक 29/09/2022 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे मुकेश कुमार द्वारा उक्त चरस को चम्पावत के मंगललेख थाना पार्टी निवासी राम सिंह से लाने की बात और बताया कि मैं करीब 30 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से उक्त चरस लेकर आता हूँ और उस चरस को ग्राहकों के हिसाब से पुलभट्टा किच्छा, सितारगंज, इज्जतनगर, बरेली आदि स्थानो पर बेचने की बात कबूली गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO 160/2022 U/S 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इसके अतिरिक्त पुलभट्टा पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभि० दरबाश सिंह पुत्र आला सिंह निवासी सिरसा नगर पुलभट्टा को 16 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे FIR-161/2022 धारा-60 आबकारी अधि०) का अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा थाना पुलभट्टा के FIR-140/2022 धारा-60 (2)आबकारी अधि) में वाछित चल रहे अभि0 शानू पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम बरी थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर को 21 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना पुलभट्टा मे इसके विरूद्ध FIR-162 2022 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग अलग से पंजीकृत किया गया गिरफ्तार शुदा अभिगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। दिनांक.30.09.2022 की रात्रि 112 मोबाइल की सूचना पर पुलभट्टा पुलिस द्वारा रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने और झगड़ा करने की शिकायत पर ग्राम अंजनिया में जाकर तीन लोगों को पकड़ा जिनमे नवल यादव और गुलशन का पुलिस एक्ट में 500.500 रुपए का नकद चालान और डी.जे मालिक मलकीत सिंह निवासी लालपुर किच्छा का 10 हजार रुपए का नकद में चालान करते हुए जुर्माना वसूला गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:- (चरस)
1- मुकेश कुमार उर्फ गौतम पुत्र सियाराम निवासी ग्राम बरी थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर
गिरफ्तार अभियुक्तः कच्ची शराब
1-दरबाश सिंह पुत्र आला सिंह निवासी सिरसानगर थाना पुलभट्टा
2- शानू पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम बरी थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर
बरामदगी:- (चरस)
1-कुल वजन 1.130 कि0ग्रा0 अवैध चरस की अन्तरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रूपये
बरामदगी कच्ची शराब..
1-अभि) दरबाश सिंह से 16 लीटर कच्ची शराब 2-अभि0 शानू से 21 लीटर कच्ची शराब
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिगवाल, का0377 रमेश सती, का० इन्द्रप्रकाश,का० गजेन्द्र सिंह, का0 112 अनिल कुमार।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें