उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

विपक्ष ने विधानसभा सत्र पर उठाया सवाल,सरकार की कथनी और करने में बहुत अंतर-विपक्ष….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को देहरादून में शुरू होने जा रहा है को लेकर जहां सत्र को लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है तो वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने के लिए तैयार वही विधानसभा सत्र के गैरक्षण में ना होने पर विपक्ष के विधायको ने सरकार पर सवाल उठाया हैं विपक्ष का कहना है

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

कि सरकार की कथनी और करने में बहुत अंतर है यह जुमलेबाजी की सरकार है ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरक्षण घोषित होने के बावजूद भी सदन आहूत देहरादून में किया जा रहा है इस से बड़ा दुर्भाग्य हो नही सकता , साथ ही विधायको ने आरोप लगाया कि सरकार गैरक्षण में विधानसभा सत्र नही चलने के जो कारण बता रही है

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

वह सब नाटक है असली कारण यह है की सरकार के अंदर पिछले 6 सालो में वह कार्यशाला नही है  जो गैरक्षण में सत्र करा दे सरकार की कोई पोल ना खुले इसलिए अपनी कमियां छुपाने के लिए देहरादून में विधानसभा सत्र करा रही है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

Leave a Reply