उत्तराखण्ड चंपावत ज़रा हटके

विकासखण्ड गाँव पहुँचे ज़िलाधिकारी नरेन्द्र सिंह ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं….

ख़बर शेयर करें -

ज़िलाधिकारी विकासखण्ड गाँव पहुँचे जहाँ उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं…. 

चम्पावत- जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने  ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु लगातार दूरस्थ क्षेत्रों मैं जाकर शिविर लगाकर और ग्रामीणों के मध्य बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी जा रही है और एक निर्धारित समय अन्तर्गत उन समस्याओं का समाधान विभागों के माध्यम से कराने के साथ ही इन समस्याओं के निस्तारण हेतु स्वयं भी पहल और समीक्षा भी की जा रही है।
इसी के अन्तर्गत शुक्रवार को जिलाधिकारी विकासखण्ड चम्पावत के अति दुर्गम क्षेत्र में स्थित गाँव कठौल पहुँचे जहाँ उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के पश्चात जिलाधिकारी पैदल चलकर प्रसिद्ध बाबा ब्यानधुरा मंदिर पहुँचे जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना कर ज़िले की सुख शांति और  विकास की कांमना की साथ ही उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस मंदिर में वर्षभर लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

 

कठौल गांव में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए ज़िलाधिकारी ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री घोषणा अन्तर्गत गाँव को सड़क सुविधा से जोड़े जाने हेतु सड़‌क का निर्माण किया जा रहा है। धुरा से व्यानधुरा तक 38 किमी सड़क स्वीकृत के अतिरिक्त एक 200 मीटर स्पान का मोटर पुल स्वीकृत है और कठौल गाँव को जोड़े जाने हेतु एक झुला पुल भी स्वीकृत है लोनिवि द्वारा कार्यवाही की जा रही है।ग्रामीणों ने गाँव में स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही गाँव में चिकित्सा विभाग द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा और पशुओं के उपचार हेतु भी पशुपालन विभाग की टीम गाँव में पशु कैंप लगाएगी ज़िलाधिकारी ने कहा कि गाँव में अब नियमित रूप से समय समय पर स्वास्थ्य और  पशुपालन विभाग द्वारा चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना का अधिकार दिवस पर आयोजित किया गया वार्षिक समारोह……

 

इस हेतु विभागों को निर्देश जारी किये गये।गाँव में 4 व्यक्तियों द्वारा बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक मदद की भी मांग ज़िलाधिकारी के सम्मुख रखी जिस पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि उन्हें ज़िला रेडक्रॉस समिति के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस सम्बंध में ज़िलाधिकारी ने क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक को ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये।कढौल गाँव को जोड़ने वाली विद्युत लाइन के पोल जो नदी क्षेत्र में होने के कारण वर्षात में क्षतिग्रस्त हो जाते हैं उन्हें अन्यत्र सिफ्ट किए जाने की ग्रामीणों की मांग पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही विद्युत विभाग की टीम को गाँव में भेजकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।ग्रामीणों द्वारा वुडम हाईस्कूल का उच्चीकरण किए जाने की भी मांग रखी गई

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

जिसपर ज़िलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित खण्ड शिक्षाधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये, इसके साथ ही क्षेत्रवासियों द्वारा जीआईसी डांडा में अतिरिक्त विषय स्वीकृत कराने अध्यापकों की तैनाती किए जाने, दुर्गापीपल विद्यालय की छत मरम्मत किए जाने प्राथमिक विद्यालय कठौल में सौचालय निर्माण किए जाने की भी मांग रखी गई, जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने व्यानधुरा मंदिर तक पेयजल लाइन निर्माण किए जाने, मंदिर परिसर में महिलाओं हेतु टिनशेड का निर्माण किए जाने मंदिर क्षेत्र में फलदार एवं फूलों के पौधों का वन विभाग के माध्यम से रोपण किए जाने,मंदिर का सौंदर्यीकरण किए जाने, ककराली गेट से कठौल तक वन विभाग की सड़क का सुधारीकरण किए जाने, कठौल गाँव में कुछ स्थानों में संपर्क मार्ग बनाए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा ज़िलाधिकारी के सम्मुख रखी,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने धोखाधड़ी कर राजस्थान में छुपे पांच हजार के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार......

 

जिस पर ज़िलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश देते हुए ग्रामीणों को आस्वस्त किया कि उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान और निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान ज़िलाधिकारी द्वारा कठौल गांव में सिंचाई विभाग द्वारा 3 किलोमीटर में किए जाने वाले बाढ़ सुरक्षा के कार्यों के संबंध में की जा रही कार्यवाही के बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान ग्राम प्रधान बुडम(कठौल) मोहन सिंह, ग्राम प्रधान डांडा प्रेम सिंह बोहरा,उप ज़िलाधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह, ज़िला  विकास अधिकारी एस के पंत,खण्ड विकास अधिकारी के एस रावत,खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी, सहायक अभियंता सिंचाई आर के यादव, रेंज अधिकारी वन विभाग महेश बिष्ट,आर सी जोशी, सी एस उप्रेती सी एस सकलानी नेचर गाइड शौरभ कलखुड़िया,सामाजिक कार्यकर्ता मोहन चन्द्र गड़कोटी,पवन महरा,कनिष्ठ अभियंता लोनिवि तनुजा देव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply