क्राइम देश-विदेश

शादी के लिए बना रही थी दबाव, प्रेमी ने गला घोंटकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

राजगढ़ जिले के मोकमपुरा गांव के जंगल में मिले कंकाल की गुत्थी सुलझ गई है। प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। राजगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोकमपुरा गांव के पास जंगल में बीते 11 जून को मिले कंकाल के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है, जिसमें हत्या में लिप्त मृतक युवती के प्रेमी कालू सिंह को गिरफ्तार कर किया गया, और रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

 

बता दें, 11 जून 2023 की सुबह राजगढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि, मोकमपुरा के पास जंगल में स्थित नाले में एक कंकाल पड़ा हुआ है, जिसे कुत्ते नोंच रहे हैं। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी उमेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल से कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर आसपास पड़ताल की तो कंकाल के पास से पुलिस को लंबे बाल, सेंडिल, साड़ी और कुछ कपड़े भी मिले, साबूतों से तय हुआ कि कंकाल किसी महिला का है,लेकिन ऐसा कोई और सबूत नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। कंकाल मिलने बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी की, किसी ने महिला की हत्या करने के बाद महिला के शव को जंगल में लाकर फेंक दिया होगा,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

पुलिस हत्या के एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई। कंकाल मिलने की सूचना जब राजगढ़ के आसपास के गांवो में फैली तो कुछ घण्टे के बाद ही दलेलपुरा गांव में रहने वाले हजारीलाल तंवर और उसकी पत्नी कलाबाई नाम की महिला राजगढ़ कोतवाली थाने पहुची और उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी संगीता चार जून की रात से ही घर से गायब है, पुलिस ने जब महिला को कंकाल के पास से मिले तो परिजनों ने उसकी पहचान अपनी बेटी संगीता के कपड़ों के रूप में की थी। मृतक युवती की पहचान उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। संगीता से जुड़ी जानकारी के लिए उसके माता पिता के बयान लिए,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

उसमें सुराग मिला कि संगीता तंवर का उसी के गांव के पास लालपुरिया गांव में रहने वाले कालू सिंह सौंधिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शक के आधार पर पुलिस कालू सिंह को कई बार थाने में पूछताछ के लिए लेकर आई, लेकिन उसने अपने हर बार  बयान बदले, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने संगीता तंवर की हत्या करने की बात कबूल किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी कालू ने बताया कि संगीता उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, इसलिए उसने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल ले जाकर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

 

Leave a Reply