उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

 पुलिस ने किया वाहनो के फर्जी बिमा बनाने वाला एजेन्ट अंकित शर्मा को गिऱफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने किया फर्जी बिमा बनाने वाले एजेन्ट को गिऱफ्तार…..

जसपुर- मंगलवार को आदित्य कुमार ने मोटरसाईकिल UK18E-3772 का इंश्यूरेंस कारने के लिए अंकित शर्मा से सम्पर्क किया था अंकित शर्मा ने UNITED INDIA INSURANCE COMPANY LTD इंश्यूरेंश की कापी आदित्य कुमार को पालिसी नम्बर 2503823119P253692856, पालिसी तारिख 28.09.2019 से 27.09.2020 तक बनाकर दी थी बदले में आदित्य कुमार ने 1006/- रुपये अंकित शर्मा को कैश दिये गये थे । दि0 26.06.2022 को आदित्य कुमार की मोटरसाईकिल से पशुपति फैक्ट्री की तरफ जसपुर में एक बच्चे विपिन कुमार का ACCIDENT हो जाने के कारण उस बच्चे की मृत्यू हो गयी थी जिस प्रकरण को लेकर के कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 217.2020 धारा 379.304A IPC आदित्य कुमार के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद आदित्य कुमार ने उक्त पालिसी को अन्य कागजात के साथ में मुकदमे में जमा कर दिया गया था परन्तु जब मा0न्या0 जसपुर के समक्ष बिमा कम्पनी को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया तो आदित्य कुमार का बिमा फर्जी पाया गया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

जिसके बाद मा0न्या0 के आदेश पर आदित्य कुमार के जिजा भुवन भाष्कर गहलोत की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 409/2022 धारा 420 भा0द0वि0 बनाम अंकित शर्मा पंजीकृत किया गया था। अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में विवेचना उ0नि0 जावेद मलिक के सुपुर्द की गयी थी जिनके द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन करते हुए पाया की दीपक कुमार वर्मा ने अपनी कार HONDA I-10 , UK18A-0670 का बिमा कराने के लिए दिनांक 30.03.2022 को अंकित शर्मा से सम्पर्क किया और  5850/- रुपये मेने अंकित शर्मा के अकाउंट में ट्रांसफर किये  थे। अंकित शर्मा ने दीपक कुमार वर्मा को UNITED INDIA INSURANCE COMPANY LIMITED का बीमा POLICY NUMBER 2503823122P100682944 फर्जी तरीके से तैयार करके दिया था और कार की बजाय मोटरसाईकिल दिखाकर आनलाईन SBI GENRAL इंश्यूरेंस पालिसी फर्जी जानकारी के साथ तैयार की गयी थी। इसी प्रकार से अटल बिहारी ने पत्नी कुसुम की मोटरसाईकिल UK18D- 2024 का इंश्युरेंश कराने के लिए 1000/- रुपये पेटीएम से अंकित शर्मा को दिये थे।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

परन्तु अंकित शर्मा ने UNITED INDIA INSURANCE COMPANY LIMITED का बीमा POLICY NUMBER 2503823121P100254393 फर्जी तरीके से तैयार करके अटल बिहारी को दिया था विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 406/467/468/471 भा0द0वि0 की बढोतरी करते हुए आरोपी अंकित शर्मा को रविवार को युवक के घर पंजाबी कलोनी से गिऱफ्तार कर उसके कब्जे से एक लैपटाप बैग, एक लेपटाप और फोन बरामद किया गाय था । आरोपी अंकित शर्मा को मा0न्या0 पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अपील- आप सभी से अनुरोध है की अपने वाहन का बिमा कराते हुए उस पर बने बार कोड को बार कोड स्कैनर एप्लीकेशन से स्कैन करे, स्कैन करने के बाद आपकी पालिसी की सभी जानकारी जैसे वाहन स्वामी का नाम पता, वाहन का नम्बर, पालिसी की कम्पनी का नाम, पालिसी का अमाउंट आदि स्पष्ठ रुप से दिख जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

यदि ऐसा नही होता तो अपनी बिमा कम्पनी के कार्यालय में जाकर तुरन्त तस्दीक कराये आपका बिमा फर्जी तरीके से तैयार किया हुआ हो सकता है। फर्जी बिमा की जानकारी होने पर तुरन्त थाने में सूचना दे।प्राय यह जानकारी मोखिक रुप से प्राप्त हो रही है की लोगो द्वारा पैसै बचाने के लिए भी बिमा एजेन्ट से मिलकर कार, ट्रक, बस, डम्पर आदि के बिमा पालिसी मोटरसाईकिल दिखाकर के करयी जा रही है ताकी बिमा के पैसे बचाये जा सके । एस तरीके से बिमा बनाने वाले व बनवाने वाले लोगो के विरुद्ध भविष्य में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

Leave a Reply