उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

सत्यापन न कराने वाले 06 लापरवाह मकान मालिकों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस ने की कार्यवाही, लगाया 60 हजार जुर्माना…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद पौड़ी गढ़वाल, पौड़ी।श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़फेरी, मजदूरों, छात्रों, बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- त्योहार से पहले चमका हल्द्वानी,बाजार में सजावट का सामान खरीदने के लिए उमड़ी भीड़......

जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आज दिनाँक 05.11.2023 को रविवार के दिन अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर श्रमिकों एवं किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, छात्रों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों में से 54 किरायेदारों, 61 मजदूरों एवं 12 रेड़ी ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक सन्तूदास, राकेश कंडवाल, पत्रकार मनोज नौडियाल सहित 50 विभूतियों को मिला उत्तराखण्ड रत्न सम्मान…..

सत्यापन न करने वाले 06 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के तहत रु0 10-10 हजार/- के चालान (कुल 60,000/- रूपये) माननीय न्यायालय को प्रेषित किये गये और सत्यापन अभियान के दौरान 25 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के तहत चालानी कार्यवाही करते हुये रू0 5,750 का जुर्माना वसूला गया।

Leave a Reply