हमलावरों ने उसके दोनों हाथ काट दिए और कटे हाथ लेकर फरार हो गए। घायल को तत्काल इलाज के लिए जम्मू जीएमसी ले जाया गया, जहां शाम साढ़े सात बजे उसकी मौत हो गई। बोलेरो सवार पांच लोगों ने दबलैहड़ पुलिस नाके से 300 मीटर दूर भलेसर गांव में स्कूटी से जा रहे पचास वर्षीय राकेश को फिल्मी अंदाज में सरेशाम दौड़ा-दौड़ा कर टोकें से जख्मी कर दिया।
हमलावरों ने उसके दोनों हाथ काट दिए और कटे हाथ लेकर फरार हो गए। घायल को तत्काल इलाज के लिए जम्मू जीएमसी ले जाया गया, जहां शाम साढ़े सात बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जम्मू के रहने वाले रविंदर सिंह समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार शाम भलेसर का रहने वाला राकेश पत्नी का मोबाइल रिचार्ज कराने स्कूटी (जेके02सीई1561) से दबलैहड़ गया था।
वहां से लौटते समय जब वह डिवाइन लाइट स्कूल के पास पहुंचा तो उसी समय एक बोलेरो पर सवार पांच लोग वहां पहुंचे और उसकी स्कूटी को टक्कर मार कर गिरा दिया। राकेश के जमीन पर गिरते ही हमलावर गाड़ी से निकले और उस पर टोंका से हमला कर दिया। राकेश जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भागने लगा, लेकिन हमलावरों ने उसे खेतों में ही दबोच लिया। उसकी पीठ, पांव व छाती पर टोके से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए।
हमलावरों ने राकेश के दोनों हाथ कलाई के पास से काट दिए और घायल को खेत में छोड़ कटे हाथ लेकर फरार हो गए। खेतों में पड़ा घायल राकेश मदद के लिए करीब 45 मिनट तक मदद के लिए पुकारता रहा परंतु कोई आगे नहीं आया। इसबीच किसी ने वारदात की सूचना गांव के लोगों को दी। लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गाड़ी से जीएमसी जम्मू भेज दिया। जहां उसने दम तोड़ दिया। हमले का मुख्य आरोपी रविंदर सिंह पिछले 15 साल से जम्मू के प्रीत नगर में रहता है। वह मूल रूप से भलेसर गांव का रहने वाला है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें