उत्तराखण्ड क्राइम पोड़ी

धोखाधड़ी के विरूद्ध पौड़ी पुलिस का कड़ा प्रहार, करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह की सटीक रणनीति से अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले शातिर गिरोह का पौड़ी पुलिस ने किया पर्दाफाश। 01 करोड़ 50 लाख की ठगी करने वाले फर्जी चिट फंड गिरोह के 03 सदस्यों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। वादी श्री तेजपाल सिंह पुत्र स्व0 श्री जगदीश सिंह निवासी डैम कालोनी श्रीनगर ने कोतवाली श्रीनगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया

 

कि अभियुक्तगण 1. प्रदीप कुमार पुत्र श्री शिव लाल, 2. बृज मोहन पुत्र श्री कोमल लाल, 3. कुलदीप कुमार पुत्र श्री शिवलाल, 4. गोविन्द प्रसाद पुत्र श्री शिवलाल 5. मनोज सिंह पुत्र उम्मेद सिंह के द्वारा गुरुद्वारा रोड़ श्रीनगर में फर्जी चिट फंड कम्पनी ‘अतंरिक्षा किसान मित्रा प्रोड्यूसर लिमिटेड कम्पनी’ खोलकर उसमें निवेश कर लोगों की जमा धनराशि पर अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर रूपये 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-06/2024, धारा-420, 120 (बी) भा0द0वि, 3 यूपीआईडी एक्ट एवं 3/21(3) बड्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार दुगड्डा के बीच सफर करना हुआ मुश्किल,पांच घंटे बंद रहा दुगड्डा हाईवे,.....

 

आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा धोखाधड़ी के उक्त अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को आदेशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त 01. मनोज सिंह गुसाँई पुत्र श्री उमेद सिंह गुसाई 2. बृजमोहन पुत्र श्री कोमल लाल 3. कुलदीप पुत्र शिव लाल को रुद्रप्रयाग से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बांध में आ रही चिन्हित भूमि का मण्डलायुक्त दीपक रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण……

अभियुक्तों का नाम पताः-

1.मनोज सिंह गुसाँई पुत्र श्री उमेद सिंह गुसाई, निवासी ग्राम अदूली, पो0 किमाड़ा, थाना अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग।

2.बृजमोहन पुत्र श्री कोमल लाल, निवासी ग्राम नारायणकोटी, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला करने वाला अभियुक्त चाकू सहित गिरफ्तार......

3.कुलदीप पुत्र शिव लाल निवासी, ग्राम नारायण कोटी, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग।

पुलिस टीमः-

  1. उपनिरीक्षक अजय रमन
  2. मुख्य आरक्षी संजय कुमार
  3. आरक्षी नरेश फर्त्याल

Leave a Reply