उत्तराखण्ड क्राइम पोड़ी

धोखाधडी करने के पश्चात लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- दिनांक 29.04.2024 को श्रीमती लीला देवी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादिनी से मकबूल व दुर्गा देवी नाम के व्यक्तियों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी से भूमि को बेच दिया है जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-120/24, धारा-420/467/471 भा.द.वि. बनाम पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को प्राथमिकता के आधार पर गम्भीरता से लिया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में जनजातीय लोगो से किया गया बैठक/शिविर का आयोजन……

इसी क्रम में धोखाधड़ी की इस घटना का संज्ञान लेते हुये टीम गठित कर धोखाधड़ी की इस घटना का ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेसियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

गठित टीम द्वारा ठोस साक्ष्यों के आधार पर सर्विलांस, मुखबीर आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर उपरोक्त अभियोग में संलिप्त और वांछित अभियुक्त मकूबल अहमद उर्फ भुट्टो और अभियुक्ता श्रीमती दुर्गा देवी को दिनांक 19.09.2024 को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL की सख्ती, सघन चैकिंग में शातिर अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, मिली बड़ी सफलता....

नाम/पता अभियुक्तगण

मकूबल अहमद उर्फ भुट्टो पुत्र मौ0 याकूब, निवासी- ताड़केश्वर, गंगादत्त जोशी मार्ग, थाना-कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल।

श्रीमती दुर्गा देवी पत्नी स्व0 सोमवीर, निवासी-गिवईस्त्रोत अपर कालाबड़, थाना-कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0-120/2024, धारा- 420/467/468/471/120 बी भादवि

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक श्री उमेश कुमार
  2. अपर उपनिरीक्षक श्री मनोज सिंह
  3. मुख्य आरक्षी 223 नापु0 अनुज
  4. आरक्षी 294 नापु0 सतीश
  5. महिला आरक्षी 506 नापु0 नेहा रावत

Leave a Reply