उत्तराखण्ड ज़रा हटके रानीखेत

पुलिस ने चीड़ के अवैध तख्ते बल्ली ले जाते हुए दो लोगो को किया गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – मजखाली पुलिस चौकी में पुलिस द्वारा गश्त के दौरान मजखाली तिराहे पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK 01 CA-1017 महिन्द्रा पिकअप से चीड़ की लकड़ी के 34 तख्ते व 15 बल्ली अवैध बरामद करते हुए वन सम्पदा का अवैध परिवहन करने पर वाहन चालक नारायण सिंह बोरा पुत्र गंगा सिंह बोरा निवासी टाना, सोमेश्वर व प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बजगल, पो0 बैसखेत, अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

दोनों बरामद वन सम्पदा चीड़ की लकड़ी को वाहन पिकप सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन अधिनियम के अन्तर्गत वन विभाग के सुपुर्द किया गया। वनक्षेत्राधिकारी तपश मिश्रा ने बताया कि रानीखेत एसएचओ ने जानकारी दी कि सुबह 4:30 बजे मजखाली के पास एक पिकअप पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

इसमें अवैध लकड़ी पाई गई, जिसके कागज़ उनमें से किसी के पास नहीं थे। इसके बाद उसे थाने लाया गया, और हमारे विभाग अधिकारी मजखाली को सौंप दिया गया है। हमारे पूछने पर भी उनके पास कोई वैध कागज़ नहीं मिले। ऐसे में इन पर केस बनाकर डीएफओ कार्यालय भेजा जाएगा और आगे को कार्यवाही की जायगी।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

Leave a Reply