हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) छात्र के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में तीन आरोपियों को लालकुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट करने के आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
गोपीपुरम हल्दूचौड़ निवासी खीम सिंह बिष्ट ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर देकर उनके पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो मारपीट करने वाले तीन लड़के प्रकाश में आए।
पुलिस ने दबिश देकर दो युवकों संदीप गिरी पुत्र राजेंद्र गिरी निवासी दुर्गापुर मोतीराम हल्दूचौड़ और गोपाल सिंह गैड़ा पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नाथूपुर चोमवाल मोटाहल्दू को डूंगरपुर हल्दूचौड़ से जबकि एक नाबालिग को उसके भाई के संरक्षण में लेकर हल्दूचौड़ चौकी लाया गया।
पुलिस टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह, कां. अनिल शर्मा, मनीष, गुरमेज सिंह शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें