उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 270 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..                              

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा नशे के रोकथाम के अनुपालन मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पयेवेक्षण पुलिस अधीक्षक नगर  मनोज कत्याल एवं पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में दिनांक/ 28/9 /20/22 को आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा बोरा द्वारा तथा पुलिसकर्मी राकेश खेतवाल एवं दिनेश चंन्द पंकज सजवाण के द्वारा पंचवटी गेट के बाहर चेकिंग कर रहे थे

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

तभी अभियुक्त सुभाष कोली पुत्र राजपाल कोली निवासी वार्ड नंबर 9 विवेक नगर ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर ग्राम कुरैना थाना मिलक जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से सफेद पन्नी के अंदर पारदशी तीन पन्नियो मैं अलग-अलग 270 इंजेक्शन अलग-अलग कंपनियों के डायजेपाम इंजेक्शन जो प्रतिबंधित है

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

वह बरामद हुए एक विवो कंपनी का टच स्क्रीन फोन जामा तलाशी मैं 1110 रुपए नगर के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना ट्रांजिट कैम्प मैं मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मुलजिम को जेल भेजा गया

Leave a Reply