उत्तराखण्ड क्राइम बाजपुर

पुलिस ने होटल में छापा मारकर 15 जुआरियों को दबोचा , 5 लाख 15 हज़ार की नकदी भी की बरामद……..

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर-सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी खुलासा करते हुए बताया मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने महाराजा पैलेस की घेराबंदी कर 15 जुआरियों को धर दबोचा जिनके कब्जे से 5 लाख1500 की नकदी बरामद तथा ताश के पत्ते बरामद किए गए जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम 3/4 मैं मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया पकड़े गए जुआरियों में सोहन लाल 58 वर्षीय निवासी मझरा प्रभु,रोहित आर्य 32 वर्षीय निवासी सी.एम.टी. कालोनी डहेरिया थाना मुखानी हल्द्वानी जिला नैनीताला,

 

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

शुभम 28 वर्षीय कोलौनी थाना रुद्रपुर,विरेन्द्र सिंह बोरा 32 वर्षीय निवासी गोविन्दपुर गडवाल कमलुवागांजा थाना मुखानी जिला नैनीताल,आसिफ 32 वर्षीय निवासी मुण्डिया पिस्तौर,दिलशाद 40 वर्षीय निवासी चकरपुर,निखिल 24 वर्षीय निवासी धानमिल थाना हल्द्नी जिला नैनीताल,जाकिर 39 वर्षीय निवासी मौ0 रसूलपुर थाना स्वार जिला रामपुर,आलोक 25 वर्षीय निवासी सी.एम.टी.कालोनी डहेरिया थाना मुखानी जिला नैनीताल,बाबू 46 वर्षीय निवासी सुभाष कालोनी थाना रुद्रपु,माजिद 31 वर्षीय

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

निवासी मौ0 नेतानगर सुल्तानपुर पट्टी,मौ0उस्मान उर्फ अर्सी 34 वर्षीय निवासी स्वार मैन बाजार थाना स्वार जिला रामपुर,जलीश 42 निवासी मौ0 चकस्वार थाना स्वार जिला रामपुर यूसुफ 37 वर्षीय निवासी मुँण्डियाकला,जितेन्द्र कुमार 26 वर्षीय निवासी मुखानी चौराहा थाना मुखानी जिला नैनीताल के पास से जुए में प्रयुक्त धनराशि कुल 5 लाख 1 हजार 5 सौ रूपये।दो बंडल ताश जिनमें छह गड्डी तास 3,156 पत्ते ताश बरामद करते हुए जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply