पौड़ी पुलिस ने शातिर वाहन चोर को स्कूटी सहित चन्द घण्टों में धर दबोचा……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वादी संतोष मैंदोला पुत्र आनन्दमणी, निवासी ग्रास्टनगंज, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनाँक 20.04.2024 को वादी के घर के बाहर खड़ी वाहन संख्या-UK12D 0353 (एक्टिवा) को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है।

 

इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0 116/2024, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित कर घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनाँक 25.04.2024 को अभियुक्त दिव्यम ठाकुर को BEL पुल कोटद्वार के पास से मय चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है।

पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0 116/24, धारा-379/411 भादवि

आपराधिक इतिहासः-

1.मु0अ0सं0-250/2019, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोटद्वार

2.मु0अ0सं0-265/2022, धारा 380/411 भादवि थाना कोटद्वार

3.मु0अ0सं0-266/2022, धारा 380/411 भादवि थाना कोटद्वार

4.मु0अ0सं0-239/2023, धारा 379/411 भादवि थाना कोटद्वार

नाम पता अभियुक्त-

दिव्यम ठाकुर पुत्र स्व0 श्री जगतराम ठाकुर, निवासी चकराता बाजार निकट हनुमान मन्दिर, जनपद देहरादून।

पुलिस टीम-

1-उ0नि0 किशनदत्त शर्मा

2- हे0का0हेमन्त कुमार

3-का0 चन्द्रपाल

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!