उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

कूड़े से पटी नहर, मक्खी-मच्छरों और बदबू ने किया लोगों का जीना दुष्वार ………

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- शीशमहल गेट पर कूड़े के ढे़र से नहर पटी पड़ी है, जरा सी बारिश होने के बाद सड़ांध और मक्खी-मच्छरों ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम के आला अधिकारियों सहित सिंचाई विभाग को इस बारे में बताया जा चुका है मगर किसी भी विभाग के अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही। वहीं अभी मानसून सीजन शुरू हो जाएगा तो यही नहर में उफनता पानी कूड़ा सहित सड़कों पर पसरा नजर आएगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जेल में बंद मुकेश बोरा का एक और मददगार फंस चुका है पुलिस के चंगुल में......

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि कई दुकानदार मना करने के बावजूद कूड़ा नहर में फेंक रहे हैं वहीं निगम की बैंणी सेना भी इसे रोकने में विफल है न ही ऐसी लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  खेलमंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा से किया 'खेल महाकुंभ- 2024' का शुभारंभ…..

लोगों ने आरोप लगाया कि बकायदा कूड़े वाहन और बैंणी सेना को माह का भुगतान किया जाता है बावजूद इसके न तो कूड़ा वाहन कूड़ा उठाता है और न ही बैंणी सेना नहर में कूड़ा फेंकने वालों पर नकेल कस पा रही है।

Leave a Reply