उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

शोधार्थी अनिता ने दी अपनी पी एच डी की मौखिक परीक्षा…….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर में बुधवार को  शोधार्थी अनिता ने अपनी पी एच डी की मौखिक परीक्षा दी । अनिता ने फ्लोरिस्टिक सेंस्टिविटी एंड कंजर्वेशन प्रायोरिटी एक्रॉस डाइवर्स फॉरेस्ट टाइप्स इन ए पार्ट ऑफ वेस्ट हिमालय उत्तराखंड टॉपिक पर कार्य किया ।वाह्य विशेषज्ञ प्रो अखिलेश सिंह रघुवंशी निदेशक पर्यावरण संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी रहे ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

अनिता के शोध निर्देशक प्रो ललित तिवारी डी एस बी तथा सह निर्देशक प्रो हेमा जोशी अल्मोड़ा तथा पूर्व निदेशक पर्यावरण संस्थान स्वर्गीय डॉक्टर आर एस रावल रहे ।मौखिक परीक्षा विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बर्गली द्वारा संपादित कराई गई ।इस अवसर पर प्रो सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल ,प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर कपिल खुल्बे ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हिमानी कार्की ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हेम जोशी ,हिमानी ,

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

 

गीतांजलि ,दिशा उप्रेती ,दीपाली कोठारी, सहित शोध छात्र उपस्थित रहे। उधर जंतु विज्ञान विभाग मार नगमा परवीन ने अपनी शोध की अंतिम मौखिक परीक्षा दी ।एक्सपर्ट प्रो आरती प्रसाद राजस्थान विश्वविद्यालय रही ।नगमा ने प्री सतपाल बिष्ट के निर्देशन में पी एच डी पूर्ण की। शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ,सह निदेशक प्री आशीष तिवारी ,सहायक निदेशक डॉक्टर महेश आर्य नए शोधार्थी को बधाई दी है।

Leave a Reply