उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

नेत्र रोगियो के लिए मील का पत्थर साबित होगा प्रभु नेत्रालय अस्पताल-विधायक शिव अरोरा….

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने किया प्रभु नेत्रालय अस्पताल का उद्घाटन

आयुष्मान कार्ड से मिलेगी आंखों के उपचार की सुविधा

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) शहर की डाक्टर कालौनी स्थित प्रभु नेत्रालय अस्पताल का उद्घाटन भाजपा विधायक शिव अरोरा ने किया।इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने विधायक शिव अरोरा का जोरदार स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने कहा कि नगर की जनता को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि प्रभु नेत्रालय अस्पताल में गरीब तबके को इलाज करने के दौरान हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान कार्ड की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। विधायक ने कहा कि गरीब तबके को आयुष्मान कार्ड से निशुल्क उपचार की सुविधा के लिए अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्था की है। जिसके जरिए आंखों की बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे नगर में आंखों के गंभीर रोगियों को बेहतर तकनीक से इलाज करने के लिए बाहरी शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब प्रभु नेत्रालय अस्पताल में हर तकनीक से आंखों का इलाज करने की सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होंने प्रभु नेत्रालय अस्पताल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, अस्पताल प्रबंधन को इसके लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इसके अलावा अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधक हर्ष पाल सिंह ने बताया कि प्रभु नेत्रालय अस्पताल को हर सुविधा से लैस किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

उन्होंने बताया कि अस्पताल में पंजीकरण कराने का शुल्क तीन सौ रुपए निर्धारित किया गया। इसके अलावा गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आंखों के रोगियों को इलाज में हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वही प्रभु नेत्रालय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुमित कुमार ने बताया कि प्रभु नेत्रालय अस्पताल में आंखों के उपचार की हर सुविधा मुहैया कराई गई है। मोतियाबिंद जैसी आंखों की बीमारी का लैजर तकनीक से आपरेशन करने की सुविधा की गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आंखों से संबंधित हर बीमारी का इलाज करने की सुविधा उपलब्ध है। वही अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधक हर्ष पाल सिंह ने बताया कि 14-15 म ई को अस्पताल की ओर से दो दिवसीय निशुल्क नेत्र उपचार का कैप आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

इस शिविर में आंखों से संबंधित बीमारियों का निःशुल्क चैकप और दवाओं का भी निशुल्क वितरण किया जाएगा। इससे पहले विधायक शिव अरोरा ने अस्पताल का उद्घाटन रिबिन काट कर किया। वही उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी अस्पताल प्रबंधन को अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा,पवन गाबा,मगत अरोरा,मनीष पाल सिंह,

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

अस्पताल के जन संपर्क अधिकारी नफीस अहमद,डा रुखसाना परवीन, पार्षद सुशील यादव,देव भूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, कांग्रेस नेता पुष्कर राज जैन, महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा,हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मौलाना जाहिद रजा रिजवी, केन्द्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद उत्तराखंड ईकाई के अध्यक्ष एम सलीम खान, मंडी समिति अध्यक्ष के के दास,मोनू ठाकुर, गुंजन पंत, धीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा नेता सुमित प्रताप शर्मा, अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply