उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

कुमाऊं युवा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने की नवनियुक्त एस एस पी से मुलाकात…

ख़बर शेयर करें -

 युवा पीढ़ी में नशें की रोकथाम पर हुई चर्चा)-(मिलकर नशें के खिलाफ करेंगे काम-एस एस पी

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) कुमाऊं युवा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने संरक्षक कमल श्रीवास्तव और अध्यक्ष सौरभ गंगवार के नेतृत्व में जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी से शिष्टाचार भेंट की।इस एस एस पी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। तदोपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी से जिले की जटिल समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से युवा पीढ़ी में बढ रही नशें की प्रवृति पर गंभीरता से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

 

क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव ने इस कहा कि युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे की आदत पर रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क से काम करने की अपील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी से की। वही क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी नशे की लत में भस्सम होने की कगार पर पहुंच गई है। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। जिससे युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने कहा कि नशे की रोकथाम के पुलिस प्रशासन वचनबद्ध है। इसे रोकने के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित सामाजिक संगठनों मीडिया और पुलिस मिलकर काम करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

 

उन्होंने कहा कि पुलिस हर मुद्दे पर गहनता से काम करेगी। उन्होंने कहा युवा पीढ़ी को नशें की आदत से सुरक्षित रखने के लिए पुलिस युद्ध स्तर पर काम करेंगी। इसके लिए सभी बुद्धिजीवियों का सहयोग लिया जाएगा। वही कुमाऊं युवा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के विचारों को सराहा और पुलिस के साथ मिलकर नशें के खिलाफ अभियान में सहयोग का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

 

इस दौरान क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव, अध्यक्ष सौरभ गंगवार, उपाध्यक्ष एडवोकेट गुरबाज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार व संगठन मंत्री एम सलीम खान, संजीव गाइन,गुलवेज खान, पोपली जी,फैसल खान,कमाल हसन, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply