नैनीताल- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डी एस बी परिसर नैनीताल के समस्त खिलाड़ियों शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रातः क़ालीन प्रभात फेरी निकाली जिसमें मेजर ध्यान चंद जी के नारे लगाए गई उसके पश्चात विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अपराह्न में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें से मेजर ध्यानचंद जी की जीवन पर विस्तार से चर्चा की गई इस अवसर पर नैनीताल निवासी श्री एन एस बिष्ट व ललित शाह पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
श्री एन एस बिष्टजीद्वारा खिलाड़ियों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया तथा शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलों में प्रतिभाग करने को कहा। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों तथा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन प्रोफ़ेसर ललित तिवारी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर नीता बोरा शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण
प्रोफ़ेसर संजय पंत संकायाध्यक्ष कला प्रोफ़ेसर पदम सिंह बिष्ट कुलानुशासक प्रोफ़ेसर एच सी एस बिष्ट प्रोफ़ेसर गीता तिवारी क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नगेन्द्र प्रसाद शर्मा डॉक्टर मोहन लाल विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार विभागाध्यक्ष संगीत विभाग डॉक्टर गगनदीप हो ठीक डॉक्टर अशोक कुमार डॉक्टर हरदेस श्री भूवन सिंह बिष्ट अनीता रावत अपूर्व बिष्ट ललित आदि उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें