Uncategorized

नगर निगम ने शहर की सड़कों को गडमुक्त करने का अभियान शुरू कर दिया है,  इसकी शुरूआत काशीपुर बाईपास मार्ग से की गयी…..

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- बता दें बरसात के चलते शहर की कई सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काशीपुर बाईपास मार्ग की खस्ता हालत को लेकर बीते दिनों व्यापारियों ने प्रदर्शन भी किया था। बरसात खत्म होने के बाद शनिवार को मेयर रामपाल सिंह के निर्देश पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया।

 

मेयर रामपाल ने काशीपुर बाईपास मार्ग पर सड़कों के गड्ढे भरवाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की सभी सड़कों को जल्द ही गड्ढामुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण का काम रूका हुआ था। अब मानसून खत्म होने के बाद नई सड़कों के निर्माण के साथ ही सड़कों की मरम्मत का काम भी शुरू हो चुका है। जल्द ही सड़कों को सुधारकर आवागमन दुरूस्त किया जाएगा।

 

मेयर ने कहा कि कई सड़कों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। जल्द ही इन सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा। उन्होनें कहा कि विकास कार्य जनभावनाओं के अनुरूप कराये जा रहे हैं। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर पार्षद मोहनखेड़ा नगर निगम के वर्क एजेंट मनोज गहतोड़ी, लक्की सुखीजा आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply