उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में अध्यक्ष सुब्रत विश्वास के नेतृत्व में हुई टेंपो यूनियन की मासिक बैठक……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रुद्रपुर के अंदर आज टेंपो यूनियन की बैठक की गई मासिक जिसमें टेंपो यूनियन के विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत किया गया जिम प्रथम मुद्दा टेंपो यूनियन के 16 किलोमीटर का परमिशन दूसरा टेंपो यूनियन का अपना टेंपो स्टैंड तीसरा टेंपो चालकों के सॉन्ग जिस प्रकार से राजनीति के संरक्षित गुंडे द्वारा आए दिन मार पिटाई और वसूली की जा रही है उसको रोकने के लिए उचित रणनीति बनाई गई चौथ 26 सितंबर 2023 को संगठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव के रूप में कार्यक्रम तय किया गया है

 

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

जिसमें रुद्रपुर के ट्रैफिक पुलिस सीपीयू पुलिस, आरटीओ अधिकारी, और रुद्रपुर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।।  विगत कुछ माह से नेताओं के संगरक्षित गुंडो द्वारा टेंपो चालकों को परेशान किया जा रहा है और तत्कालीन सरकार के नाम से डराया जा रहा है।। टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत विश्वास ने कहा की रुद्रपुर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और गरीबों को डराने धमकाने का कार्य करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों को संज्ञान में लाकर कार्य किया जाएगा। उसके लिए कई बार शासन प्रशासन का अवगत कराया गया परंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जल्दी टेंपो यूनियन और टेंपो चालकों द्वारा पुनः शासन प्रशासन को उसके बारे में अवगत कराया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

और अगर कोई उचित कदम शासन प्रशासन इन गुंडो के ऊपर नहीं लेती है तो मजबूरन टेंपो चालक और सामाजिक संगठन इन गुंडो को सबक सिखाने के लिए उचित कदम उठाएगी जिसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा ।। टेंपो यूनियन के मासिक मीटिंग में उपस्थित टेंपो यूनियन सलाहकार दिनेश भट्ट , टेंपो यूनियन अध्यक्ष सुब्रत विश्वास उपाध्यक्ष इंद्रपाल कोषाध्यक्ष तपस विश्वास उपकोषाध्यक्ष राहुल सचिन असलम प्रभारी कृपाल गजेंद्र गजेंद्र उमेश कुमार उमेश चंद्र मोहन विक्की चौहान सोमपाल मोहित शर्मा सरताज वसीम अहमद राम कुमार कृपाल गुरपाल रामबाबू सुनील सतपाल गोविंद सोनू जाजन लाल रतन विश्वास इरफान आदि लोगों उपस्थित है

Leave a Reply