उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

एक दिवसीय ग्रामीण मण्डल कार्यसमिति में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा…..

ख़बर शेयर करें -

विधायक शिव अरोरा शामिल हुए एक दिवसीय ग्रामीण मण्डल कार्यसमिति में,कार्यकर्ताओं से किया संवाद….

रुद्रपुर- ग्रामीण मण्डल एक दिवसीय कार्यसमिति का आयोजन खानपुर के दुर्गा मन्दिर होल में आयोजित हुई। कार्यसमिति में पहुँचे विधायक शिव अरोरा का स्थानीय कार्यकताओ ने स्वागत अभिनदंन किया। वही उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रजलन और वन्दे मातरम गीत से हुआ। उद्धघाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए विधायक शिव अरोरा ने कहा भाजपा कि कार्यपद्धति सदैव कार्यकताओ के कौशल और प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ताओ को उभारने का कार्य करती है। भारतीय जनता पार्टी में कार्यसमिति एक चिंतन मंथन का वर्ग होता है जिसमे भाजपा अपनी रीति नीति और आगामी होने वाले कार्यो पर मंथन करती है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

वही विधायक ने अपने विचारों को रखते हुए कहा की पार्टी ने जो लक्ष्य दिया है उसको पूरा करते हुए हम सभी बूथ पन्ना तक कि योजना के कार्य को पूर्ण करें। वही कार्यसमिति में मुख्य वक्ता नेत्रपाल मौर्य ने भी कार्यकर्ताओ को अपना उद्बोधन देते हुए कहा की यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है जहां लोकसभा और निकाय को लेकर पार्टी लगातार योजना रचना बनने का कार्य कर रही है और हर निश्चित रूप से आप सभी के दम पर भाजपा जीत हासिल करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

 

वही कार्यसमिति में जोशीमठ रिपोर्ट G20 की भारत को मिली अध्यक्षता सहित राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई। कार्यसमिति का समापन मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट ने किया। इस दौरान ज़िला महामंत्री अमित नारग, मण्डल महामंत्री जगदीश विश्वास, आयुष चिल्लाना, सुब्रत बछाड, मनमोहन वाधवा, जगजीत सिंह, मनदीप वर्मा, राजीव शुक्ला, बीना कोर, मण्डल प्रभारी शालनी बोरा , नीरज यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply