उत्तराखण्ड काशीपुर

वर्ल्ड वाइड ielts सेन्टर का विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने किया फीता काटकर शुभारंभ….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत वर्ल्ड वाइड ielts center ने एक रिलॉचिंग के साथ अपने आप को पेश किया है। रामनगर रोड स्थित आज आपको बता दें कि वर्ल्ड वाइड सेंटर चंडीगढ़ से शुरू होकर आज भारत के विभिन्न शहरों में चल रही है

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

 

और लगातार बच्चों को सफलता दिला कर विदेश में नौकरी एवं पढ़ने के लिए भेजने के लिए कार्यरत है। इस संस्था के डायरेक्टर गुरशरण सिंह ने बताया कि किस तरह से संस्था की शुरुआत कर वह इस मुकाम पर पहुंचे ।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

 

 

और इस सेंटर की खास बात यह है कि यहां से कैनेडा और यूएसए का वीजा बहुत आसानी से प्राप्त हो जाता है ।

 

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ पाठ एवं पूजा अर्चना कर हुआ जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा द्वारा फीता काटकर एस सेंटर का उद्घाटन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

 

 

ब्रांच मैनेजर मनप्रीत कौर ने भी बताया कि वह किस तरह से बच्चों के साथ मेहनत कर उन्हें बाहर भेजते हैं और उनके उज्जवल भविष्य को बनाने में योगदान देते हैं ।

Leave a Reply