उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

दिल्ली से घर से बिना बताये गायब हुये युवक को ड़ी पुलिस ने सकुशल मिलाया परिजनों से…….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- कमल रौतेला पुत्र राम सिंह रौतेला, निवासी जैतपुर साउथ दिल्ली ने चौकी नीलकण्ठ पर सूचना दी कि उनका भाई कैलाश सिंह रौतेला निवासी उपरोक्त दिनांक 02.03.24 को घर से नौकरी हेतु बेंगलुरु के लिये निकला था जिसका अभी तक ना तो बेंगलरू में कुछ पता चल पा रहा है और ना ही वह घर वापस आया है। साथ ही उनके भाई द्वारा बताया गया कि कैलाश नीलकण्ठ क्षेत्र में किसी व्यक्ति के सम्पर्क में भी था। इस सूचना पर चौकी नीलकण्ठ पुलिस टीम द्वारा नीलकण्ठ के आस-पास पता किया गया तो पता चला कि गुमशुदा कैलाश सिंह रौतेला की शक्ल सूरत वाला व्यक्ति श्री यशपाल सिंह बिष्ट निवासी नीलकंठ के ढ़ाबे पर काम करता है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

यशपाल सिंह निवासी उपरोक्त से पुलिस द्वारा संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया कि दि0 19.06.2024 को मेरे ढ़ाबे पर काम करने वाला युवक अपने ताऊ जी के बीमार होने की वजह से नीलकण्ठ से अपने घर जाने की बात कह कर चला गया था। पुलिस टीम द्वारा जिस वाहन से उक्त युवक नीलकण्ठ से ऋषिकेश गया उसका पता किया गया तो वाहन चालक द्वारा बताया गया कि उसने उस युवक को खारास्रोत के आगे पेट्रोल पंप पर छोड़ा दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर ठोस पतारसी सुरागरसी कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त गुमशुदा कैलाश सिंह रौतेला को ग्राम धमान्दा, नीलकण्ठ क्षेत्र सकुशल बरामद किया गया। तत्पश्चात गुमशुदा के घर संपर्क कर उन्हें चौकी नीलकण्ठ बुलाकर आज दिनांक 11.07.2024 को गुमशुदा कैलाश सिंह को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा पौड़ी पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 पुलिस टीमः-

  1. उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह कुंवर
  2. मुख्य आऱक्षी श्री महेंद्र सिंह रावत
  3. मुख्य आऱक्षी श्री प्रेम सिंह रावत
  4. मुख्य आऱक्षी श्री सुमन कुमार

Leave a Reply