काशीपुर-(सुनील शर्मा) धर्मान्तरण विरोधी कानून बनाये जाने की मांग को लेकर धर्मयात्रा महासंघ द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि देश में धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कठोर कानून के अभाव में धर्मान्तरण कराने की प्रक्रिया बेहद तेजी से चल रही है। समय की मांग है कि धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कठोर कानून लागू किया जाये। ताकि इन देश विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लग सके। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि आज देश में कई विदेशी ताकते आदिवासी एवं निर्धन वर्ग के लोगों को सोची समझी साजिश के तहत अभियान चलाकर धर्मान्तरण का कार्य कर रही हैं और कानूनी के अभाव में अभियान तेजी से फलीभूत हो रहा है। लिहाजा शीघ्रातिशीघ्र धर्म परिवर्तन के विरुद्ध एक कठोर अधिनियम पारित कराया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, राजेन्द्र प्रसाद राय, सुभाष चन्द्र शर्मा, क्षितिज अग्रवाल, एडवोकेट ऋषि अग्रवाल, गुरविंदर सिंह चण्डोक, डा. महेश अग्निहोत्री, एडवोकेट धर्मेन्द्र तुली, मदन मोहन गोले, एडवोकेट विपिन अग्रवाल, पं. राघवेन्द्र नागर, सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव और एडवोकेट देवेन्द्र कुमार सक्सैना शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें