उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर में बीती शाम सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानण होया … अर्थात गुरु का नाम जपने से हमारे जीवन से अज्ञान का अंधेरा दूर हो जाता है और ज्ञान का उजाला हो जाता है। इसी के अनुरूप सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों नें ऐतिहासिक ननकाना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका, साथ ही 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम से प्रकाश पर्व बनाया।

 

यह भी पढ़ें 👉  बहुत चर्चित यूट्यूब को लॉरेंस बिश्नोई गेंग के नाम से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार…….

इस दौरान समाज सेवी मंदीप सेठी व जसलीन सेठी नें कहा कि गुरु नानक देव जी ने दुनिया को मानवता का संदेश पढ़ाया था। उन्होंने लोगों को संदेश दिया था कि सबका भगवान एक है इसी दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सरक्षक विकास गुप्ता ने गुरुनानक देव जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में चार बड़ी यात्राए की व चारों यात्राओं में करीब 38000 किलोमीटर का सफर तय किया जिसमे पहली यात्रा पूर्व की ओर से बंगाल, असम की ओर थी;

यह भी पढ़ें 👉  वाहन दुर्घटना से गहरी खाई में गिरे घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन……

 

दूसरी दक्षिण की ओर,श्रीलंका की ओर थी; तीसरी उत्तर की ओर थी, कश्मीर, लद्दाख और तिब्बत की ओर; और चौथा पश्चिम की ओर, अरब प्रायद्वीप में बगदाद, मक्का और मदीना की ओर था।वही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष लवप्रीत सिंह ने बताया की गुरु नानक जी की तीन बड़ी शिक्षा खुशहाली से जीने का मंत्र देती हैं। ये शिक्षा है- नाम जपो, किरत करो और वंड छक्को, इस दौरान गुरूद्वारे में संरक्षक विकास गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा महामंत्री प्रदीप ठाकुर कोषाध्यक्ष भगीरथ शर्मा सुनील शर्मा रिंकू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply